कैलाश सिंह विकास वाराणसी
हजरत सैयद सलार मसूद गाजी रहमतुल्लाह अलैह गाजीमियॉ बाबा का शादी का सवा महीने का लगन रखा गया
वाराणसी। बड़ी बाजार वाराणसी स्थित हजरत सैयद सलार मसूद गाजी रहमतुल्लाह अलैह गाजीमियॉ बाबा का शादी का सवा महीने का लगन रखा गया दरगाह कमेटी के गद्दीनशीन/सेक्रेटरी हाजी एजाजुद्दीन हाशमी के देखरेख में हल्दी की रश्म-रिवाज इलाकाई जायरीन औरतों और तमाम लोगों और दरगाह कमेटी के हाजी सिराजुद्दीन अहमदसदर,नियाजुद्दीन हाशमी,डा0अजीजुर्रहमान,जीशान अहमद,अब्दुल अब्दुल्लाह हाशमी के कुशल देखरेख में फातिहा और चादर पोशी की गयी और जायरीनों को हल्दी लगायी गयी जिसमें अकीदतमंदो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अन्त में सभी इलाकाई साथियों का दरगाह कमेटी के लोगों ने शुक्रिया अदा किया ।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।