माइकल भारद्वाज बलिया
तीसरे चरण के पंचायत चुनाव से पहले भारी संख्या में असलहा व कारतूस के साथ चार गिरफ्तार
बलिया- पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक बलिया व क्षेत्राधिकारी सर्किल सदर बलिया के नेतृत्व में नरही पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
उल्लेखनीय है कि थाना नरही प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह के कुशल मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक जयप्रकाश मय हमराह का0 बलवंत कुमार का0 मनीष कुमार व हे0 का0 अजय त्रिपाठी द्वारा मुखबिर की सूचना पर कुल्हड़िया चौराहा दियरा काली मां स्थान के पास से रात्रि में समय करीब 23:50 बजे अभियुक्त 1. अनीश पाल उर्फ सोनू पाल पुत्र संजय पाल उम्र 22 वर्ष 2. अभिषेक पाल उर्फ भीम पाल पुत्र विजय पाल उम्र 21 वर्ष 3. पंकज कुमार पुत्र सूरजपाल उम्र 25 वर्ष 4. विनय कुमार पाल पुत्र वीरेंद्र पाल उम्र 25 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम कुल्हड़िया थाना नरही जनपद बलिया प्रत्येक के कब्जे से एक एक अदद देशी तमंचा कुल 04 अदद तमंचा. 315 बोर, 07 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी के आधार पर पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध थाना नरही पर मु0अ0सं082/2021,83/2021 धारा,84/2021,85/2021धारा,3/25 अमर्स एक्ट पंजीकृत किया गया है तथा अभियुक्त गण को न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।