कैलाश सिंह विकास वाराणसी
17 हजार बिजली उपभोक्ताओं के जब्त होंगे दो हजार रुपये, बिजली बिल का करना होगा पूरा भुगतान
वाराणसी। बिजली विभाग के एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) में पंजीकरण कराने के बाद 17 हजार उपभोक्ताओं ने बिल के दूसरे किस्त का भुगतान नहीं किया है। ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ अब बिजली विभाग कोरोना का कहर कम होने के बाद करवाई करने की योजना बना रहा है। बिजली विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जैसे ही कोरोना का कहर कम होगा
वैसे ही सबसे पहले इन उपभोक्ताओं की बिजली काटी जाएगी। इन 17 हजार उपभोक्ताओं में 10 हजार उपभोक्ता सर्किल प्रथम में हैं तो 7 हजार उपभोक्ता सर्किल द्वितीय में हैं। विभाग ऐसे उपभोक्ताओं का पंजीकरण शुल्क जब्त करेगा और बिल के सरचार्ज में मिली छूट को रद करके पुनः बिल में जोड़ने की करवाई करेगा। सरकार की ओर से बड़े बकायेदारों के लिए ओटीएस योजना लाई गई थी। जिसमें पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल थी।
ऐसे मिलना था योजना का लाभ
ओटीएस योजना में लाभार्थियों को सबसे पहले पंजीकरण करवाना था। जिसका शुल्क विभाग ने दो हजार रुपये निर्धारित किया था। बिल संशोधन के बाद लाभार्थियों को अंतिम बिल का 30 फीसदी भुगतान तुरंत करना था। शेष 70 फीसदी का भुगतान 15 अप्रैल तक कर देना था। बनारस में कुल 41 हजार उपभोक्ताओं ने इस योजना में पंजीकरण कराया था। जिसमें 24 हजार उपभोक्ताओं ने अपने बिल के दोनों किस्तों का भुगतान करके योजना का लाभ लिया। शेष 17 हजार उपभोक्ताओं ने पंजीकरण शुल्क और प्रथम किस्त का भुगतान किया लेकिन दूसरे किस्त का भुगतान नहीं किया। अब ऐसे उपभोक्ताओं पर कार्रवाई होनी है।
पांच हजार चेक हुए बाउंस
विभागीय सूत्रों के अनुसार 17 हजार उपभोक्ताओं में कुछ ऐसे भी उपभोक्ता हैं जिन्होंने दूसरे किस्त का भुगतान 15 अप्रैल को चेक से किया था। खाते में पर्याप्त राशि नहीं होने के कारण लगभग पांच हजार उपभोक्ताओं के चेक बैंकों ने बाउंस कर दिया है। विभाग ऐसे उपभोक्ताओं की सूची बनाकर चेक बाउंस का चार्ज भी वसूलेगा।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।