कैलाश सिंह विकास वाराणसी
जिला बनारस में आज कोरोना पॉजिटिव केस में भारी गिरावट नोट की गई लॉकडाउन का दिख रहा है असर
आज जिला बनारस में मिले 992 पॉजिटिव केस
मगर एक दुखद सूचना और भी आज कोरोना से मौत का नया आंकड़ा आया सामने 17 लोगों की हुई मौत
2339 लोग आज रिकवर हुए
2224 लोग होम आइसोलेशन में ठीक हुए
115 लोगों ने आज अस्पताल में जीती जंग
जिला बनारस में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर हुई 15494
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।