कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर
गोरखपुर आनन्द मार्ग आश्रम में मनाया गया श्री श्री आनंद मूर्ति जी का जन्म शताब्दी
गोरखपुर। बुधवार को आनंद मार्ग के प्रवर्तक श्री श्री आनंद मूर्ति जी का जन्म शताब्दी(आनंद पूर्णिमा)गोरखपुर में हर्षोल्लास के साथ आनंद मार्ग जागृति बेतियाहाता गोरखपुर पर तथा कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए शासन के गाइड लाइन के अनुसार अलग-अलग यूनिट एवं परिवारों में मनाया गया जिसमें साधना, स्वाध्याय के साथ आनंद वाणी पाठ किया गया।साथ ही सेवा मूलक कार्य भी किये गये।इस अवसर पर डॉ रंजना बागची ने अपने वक्तव्य में बताया कि वर्तमान प्राकृतिक आपदा को मार्ग गुरुदेव द्वारा दिये गये मानवीय संकल्पों को धैर्यता के साथ पालन करते हुए मानव कल्याण के साथ समस्त प्राणी मात्र का कल्याण किया जा सकता है।इस अवसर पर गोरखपुर (DSL)अवधूतिका आनंद नित़्याचार्या,भुक्ति प्रधान डॉ धनीराम,श्री उदयन,विवेक, आलोक,पर्णिका, पूनम,बबिता,सुनील,राहुल ,चंदन, डॉ बंशीलाल,डॉ नित़्येश देव,उमेश आदि मार्गी जन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।