कैलाश सिंह विकास वाराणसी
पुष्कर तालाब पर बहुगुणा को दी गयी श्रद्धांजलि
पुष्कर तालाब की सफाई में सुन्दर लाल बहुगुणा का रहा अमूल्य योगदान
वाराणसी, 21 मई। चिपकों आंदोलन के प्रणेता प्रख्यात पर्यावरणवीद् सुन्दरलाल बहुगुणा के निधन से काशी के लोग भी काफी मर्माहत है। अस्सी स्थित पुष्कर तालाब की सफाई अभीयान में सुन्दरलाल बहुगुणा ने अपना अमूल्य योगदान दिया था। पुष्कर तालाब की सफाई अभीयान की 2004 में शुरूआत करने वाले पर्यावरण प्रहरी रामयश मिश्र ने बताया कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में आयोजित एक समारोह में शिरकत करने आये सुन्दरलाल बहुगुणा ने हमलोगो को एक आग्रह पर अस्सी स्थित पुष्कर तालाब पहुंचे और तालाब में एक घंटे तक श्रमदान किया। तालाब से जलकुंभी निकालने के साथ ही श्रमदान में लगे युवाओं को जल स्तोत्रों को बचाने की अपील करते हुए कहा कि कुंड तालाब जल स्तोत्र के प्रमुख स्तोत्र है इन्हें बचाना बहुत ही जरूरी है। बहुगुणा जी ने युवाओ के अन्दर जोश भरते हुए कहा कि आप लोग समाज को नई दिशा दे सकते है। पर्यावरण प्रहरी रामयश मिश्र ने कहा कि सुन्दरलाल बहुगुणा प्रकृति के साथ अपना जीवन जीने के साथ ही उसे बचाने का जीवन पर्यन्त प्रयास करते रहे। इस अवसर पर पुष्कर तालाब पर सुन्दरलाल बहुगुणा को श्रद्धांजलि दी गयी। उपस्थित लोगो ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की। इस अवसर पर दिलीप कुमार पाण्डेय, पुष्कर मिश्र, विशाल त्रिपाठी, मुकुन्द मिश्र, शशि शेखर त्रिवेदी आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।