राकेश सिंह गोंडा
मनकापुर बाजार में कई वाहनों के टूटे शीशे कुंभकर्णी नींद में मस्त रहा पुलिस महकमा
गोण्डा।
मनकापुर नगर पंचायत क्षेत्र में घरों के सामने खड़ी करीब आधा दर्जन गाड़ियों के शीशे रातो रात टूट गए ।सुबह होने पर जब इसकी जानकारी वाहन स्वामियों को मिली तो लोगों में हड़कंप मच गया। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं । प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत मनकापुर क्षेत्र के विभिन्न मोहल्ले में घरों के सामने लोगों ने अपनी अपनी गाड़ियां खड़ी कर रखी थी। सोमवार की देर रात खड़ी करीब आधा दर्जन वाहनों के शीशे अचानक टूट गए । वाहन स्वामियों को इसका पता तब चला जब सुबह गाड़ियों पर उनकी नजर पड़ी । इन में मोहल्ला पटेल नगर निवासी विजय साहू की स्विफ्ट डिजायर, संजय साहू निवासी मोहल्ला भगत सिंह नगर की कार, कौशल लाइट हाउस निवासी आजाद नगर की गाड़ी पिकअप, सुनील गुप्ता निवासी भगत सिंह नगर की अल्टो कार राधेश्याम बप्पा (आर एस टेेेडर्स)की गाड़ी ब्रेजा, और एक ऑटो रिक्शा सहित गाड़ियों के शीशे टूटे मिले ।एक साथ एक ही रात में आधा दर्जन गाड़ियों के साथ घटी घटना को लेकर नगर में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। लोगों द्वारा कई तरह के कयास भी लगाए जाने लगे। कोई इसे किसी शरारती तत्व की साजिश तो कोई किसी पागल इंसान की करतूत बता रहा है । वही मनकापुर पुलिस वाहन के शीशे तोड़े जाने की घटना से अनजान रही । फिलहाल घटना को अंजाम देने वाले किसी भी व्यक्ति का सुराग नहीं मिल पाया है।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।