कोरोना के कहर से इस समय पूरा भारत कराह रहा है. मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. इसी बीच ब्रिटेन से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई जिसमें यह बताया गया है
दरअसल, ब्रिटिश मेडिकल जर्नल 'द लांसेट' में शुक्रवार को प्रकाशित एक संपादकीय में कहा गया है कि भारत एक अगस्त 2021 तक एक मिलियन अर्थात दस लाख कोरोना मौत
लांसेट एडिटोरियल ने 'इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन' के हवाले से लिखा है. यह एक स्वतंत्र वैश्विक स्वास्थ्य अनुसंधान संगठन है. संपादकीय...
मेडिकल जर्नल के संपादकीय ने भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. कहा गया है कि सुपरस्प्रेडर इवेंट की चेत
इसके अलावा टीकाकरण अभियान का धीमा पड़ना भी वायरस के संक्रमण के सबसे बड़े कारणो में से एक रहा है. संपादकीय में यह भी लिखा गया कि कोरोना संकट के दौरान
यह भी बताया गया कि कोरोना की दूसरी लहर के बारे में शुरू में ही चेतावनियां जारी की गई थीं, उसे नजरअंदाज कर दिया गया. मार्च की शुरुआत में कोरोना की
लांसेट में भारत में कोरोना काबू करने को लेकर सलाह भी दी गई है. इसमें बताया गया कि पहले टीकाकरण अभियान में बदलाव कर इसे तार्किक बनाया जाए और तेजी
मालूम हो कि भारत में अभी वर्तमान में कोरोना से कुल मौतों का आंकड़ा दो लाख 42 हजार के ऊपर हो चुका है. भारत में कोरोना के कहर का अंदाजा इस बात से लगाया
दूसरी सलाह यह दी गई कि अगर लॉकडाउन की संभावना बन रही है तो इससे इंकार नहीं किया जाना चाहिए. लोगों के सामने सही आंकड़े प्रकाशित करने होंगे. ताकि जनता जागे
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।