राजित राम यादव बस्ती
तहकीकात न्यूज़ खबर का असर ,पौनी जप्ती कोटेदार पर गिरी गाज
जरूरतमंदों को नहीं दे रहे थे राशन की दुकान हुई निलंबित जांच होने के बाद हुई कार्रवाई
करोना काल कोविड-19 में तीन माह तक गरीबों का निवाला डकार के आरोप में कोटेदार पर गिरी गाज
कोटेदार की ग्रामीणों ने किया था जिले के आला अधिकारियों से शिकायत हुई कार्यवाही
पूर्ति निरीक्षक की जांच में प्रथम दृष्टया मिला अनियमितता कोटेदार पर गिरी गाज
रिपोर्ट के आधार पर कोटे की दुकान हुई निलंबित
विकासखंड गौर के ग्राम पंचायत पौनी जप्ती के गल्ले की दुकान राम सागर यादव के नाम आवंटित है
ग्रामीणों ने शिकायत किया कि कोटेदार ने कोविड-19 कोरोना काल में तीन माह का राशन नहीं बांटा गया
वही साथ ही अंगूठा लगवा कर कहा जाता रहा कि सब राशन एक साथ देंगे
ग्रामीणों के शिकायत पर पूर्ति निरीक्षक हर्रैया अशोक कुमार ने किया जांच
जांच में मिली अनियमितता जिसकी रिपोर्ट एसडीएम को प्रेषित एसडीएम हर्रैया ने डीएम की संस्तुति पर कोटे की दुकान को किया निलंबित
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।