इश्वर चन्द्र पटेल कुशीनगर
आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत
कुशीनगर , खड्ड। खड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा जखनिया में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हुई। शुक्रवार के दिन मे समय लगभग 12 बजे दिन में दिलीप राजभर पुत्र कन्हैया राजभर जब अपना खेत देखने गया था । तब अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। जिसके चपेट में आने से दिलीप राजभर की मौके पर मृत्यु हो गई । इसकी जानकारी मिलते ही उसके परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचकर छाती पीट-पीटकर चीखने चिल्लाने लगे जहां काफी भीड़ जुट गई भीड़ में से किसी ने इसकी सूचना थाना प्रभारी खड्डा को दे दिया। इस सूचना पर पहुंचे खड्डा लेखपाल वैभव शर्मा और खड्डा थाना प्रभारी आरके यादव मयहमराहियो सहित शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गए। इस पर मौके पर जुटी भीड़ में मुआवजा देने की मांग करने लगी उन सभी लोगों को थाना प्रभारी ने समझाया की एफआईआर तथा पीएम रिपोर्ट आने के बाद तहसील प्रशासन पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देगा।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।