राजित राम यादव बस्ती
बस्ती जिले के महरीपुर गांव में स्वास्थ्य टीम की बड़ी लापरवाही
बस्ती जिले के महरीपुर गांव में स्वास्थ्य टीम की बड़ी लापरवाही सामने आई है, कोरोना जांच के नाम पर विभाग के कर्मचारी किस तरह से लापरवाही कर रहे हैं , इस प्रकार का विडियो वायरल हुईं है । गांव में लोगों का नाम नोट कर उनकी जांच नहीं कि जा रही बल्कि टारगेट पूरा करने के लिए बिना जांच के ही कोरोना जांच कार्ड को तोड़ का रख ले रहे हैं, जिसकी वजह से लोगों की कोरोना जांच भी नहीं हो रही और जांच किट भी खराब हो रही है, वहीं डीएम ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं, वीडियो में जो लोग दिख रहे हैं उनकी पहचान एलटी पद पर तैनात नितेश और वार्ड बॉय हसन के रूप में हुई है, डीएम ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है, दोनों कर्मचारी संविदा पर तैनात है इन की संविदा समाप्त करने की भी प्रक्रिया डीएम के निर्देश पर सीएमओ ने शुरू कर दी है
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।