इश्वर चन्द्र पटेल कुशीनगर
एक कंटेनर ट्रक के साथ 18 राशि गोवंशीय जानवर (बैल) की बरामदगी सहित तीन अभियुक्तो को तरया सुजान पुलिस ने किया गिरफ्तार
कुशीनगर। जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिंद्र पटेल के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी तरया सुजान कपिलदेव चौधरी और तरया सुजान पुलिस टीम द्वारा
एक कन्टेनर ट्रक संख्या UP 21 AN 4282 मे 18 राशि गोवंशीय जानवर (बैल) की बरामदगी करते हुए तीन नफर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी, NH 28 बहादुरपुर चौकी के पास चेकिंग के दौरान धर दबोचा गया गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में 1.शौकीन पुत्र मो0 जान सा0 भोजपुर मोहल्ला मनियाराम थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद उम्र 48 वर्ष, 2. नसीम पुत्र बाबू सा0 भोजपुर मनिहारा मदीना मस्जिद थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद उम्र करीब 24 वर्ष
3.जुनैद पुत्र शौकीन सा0 भोजपुर मोहल्ला मनियाराम थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद उम्र 19 वर्ष
गिरफ्तारी व बरामदगी के बाद स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत का कार्यवाई की जा रही
मु0अ0स0 249/21 धारा 3/5A/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रुरता निवारण अधि0 गिरफ्तार करने वाली टीम-एसएचओ कपिलदेव चौधरी थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, उ0नि0 रणजीत सिंह बघेल, हे0का0 बिजली सिंह, हे0का0 शशिकान्त यादव, का0 सदानंद यादव, हे0का0 राधेश्याम यादव,का0 अभिषेक राय, का0 अमित यादव
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।