राजित राम यादव बस्ती
ऑपरेशन क्लीन के तहत आज फिर पुलिस और बदमाश के बीच हुआ मुठभेड़
बस्ती । जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के खैरा गांव के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, मुठभेड़ के दौरान 4 शातिर बदमाशों को पुलिस ने अरेस्ट किया है, मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, बदमाशों की फायरिंग में दो सिपाही भी घायल हुए हैं, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पकड़े गए बदमाशों के पास से 2 अवैध असलहा, कारतूस, 26 एटीएम, 6 मोबाइल, 25 हजार नगद व एक कार बरामद हुई है, आप को बता दें यह शातिर गैंग एटीएम कार्ड को बदल कर लोगों को मिनटों में हजारों की चपत लगा कर फरार हो जाते थे, एटीएम से हेराफेरी करने वाले गैंग के पकड़े गए सदस्य अजय, रंजीत, सूरज, उग्रसेन गोरखपुर के रहने वाले हैं, के जनपदों में एटीएम कार्ड से लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे, बस्ती जनपद में एटीएम से कार्ड बदल कर फ्राड करने के कई मामले सामने आने के बाद इन को अरेस्ट करने के लिए टीम बनाई गई, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जब इन की घेराबन्दी की तो पुलिस पर इन लोगों ने फायर झोंक दिया, जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को गोली लगी और पुलिस ने एटीएम गैंग के 4 सदस्यों को अरेस्ट कर लिया।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।