कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर
मां तरकुलही व्यापार मंडल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वितरित हलवा प्रसाद खा कर श्रद्धालु एवं स्थानीय लोग खुश हुएं
गोरखपुर। माता तरकुलही धाम मंदिर परिसर में मां तरकुलही देवी व्यापार मंडल एवं मां तरकुलही देवी चैरिटेबल ट्रस्ट की संयुक्त तत्वाधान में प्रत्येक सप्ताह की भांति आज दिनांक 27 जुलाई 2021 दिन मंगलवार को व्यापार मंडल एवं ट्रस्ट के पदाधिकारी तथा परिसर में दुकान लगाए सभी दुकानदार भाइयों ने श्रमदान के द्वारा पूरे परिसर को साफ सफाई करने के उपरांत हजारों श्रद्धालुओं के बीच हलवा प्रसाद का वितरण किया जिसके यजमान जंगल सिकरी गोरखपुर केआर एस प्लाई एवं हार्डवेयर के मालिक विंध्याचल कुमार गुप्ता के माताजी श्रीमती सुशीला देवी थी।
प्रसाद वितरण कार्यक्रम के दौरान श्री विंध्याचल कुमार गुप्ता व्यापार मंडल अध्यक्ष एडवोकेट सुभाष पासवान उपाध्यक्ष हिमांचल महामंत्री मुन्नीलाल चौहान हरीश राजभर ऋषि कपूर साहनी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष राज नारायण सिंह उपाध्यक्ष इंदल राजभर महामंत्री राजेश जयसवाल बबलू पासवान सचिन पासवान दीपक सिंह जितेंद्र चौहान राहुल शर्मा जय प्रकाश सैनी किशन सैनी संतोष गुप्ता ध्रुव जायसवाल दीनानाथ जयसवाल अमरनाथ जयसवाल छोटेलाल मोदनवाल धर्मेंद्र जायसवाल दिलीप पासवान प्रीतम समाजसेवी दिनेश कुमार यादव चैरिटेबल ट्रस्ट एवं व्यापार मंडल के संरक्षक एडवोकेट रमेश राय ,सैकड़ों की संख्या में व्यापारी सहित स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।