विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर
"जो सोया वह खोया जो जागा ओ पाया" नारे के साथ कांग्रेस ने किया जागरूकता पैदल मार्च
गोरखपुर। चौरी चौरा क्षेत्र के सोनबरसा कस्बे मे वरिष्ठ कांग्रेस के नेत रामअवतार गौड़ ने शुक्रवार को सुबह 6बजे पहले अपने साथियों के साथ सोनबरसा बाजार के सरदारनगर रोड से लेकर सोनबरसा कस्बे मे पैदल लोगो को जागरूत किया और उनके कांग्रेस के नेताओ ने एक नारा लगाते जा रहे थे की जो सोया वह खोया जो जागा ओ पाया के नारे के साथ वापस सोनबरसा कस्बे के सरदारनगर रोड़ पर सुबह 9 बजे कार्यक्रम को समाप्त किया और सोनबरसा बाजार के सरदारनगर के रोड़ पर सदरे आलम के घर पर राजीव गांधी की 10 बजे श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया।
इस मौके पर क्षेत्र के तमाम कांग्रेसी समर्थक के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।