इश्वर चन्द्र पटेल कुशीनगर
मदरसा स्कूल से अवैध शराब के साथ रामकोला पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा किया गया दो अभियुक्त को गिरफ्तार
कुशीनगर। जनपद में अवैध शराब ब्रिकी/परिवहन/निष्कर्षण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह के पर्यवेक्षण में और थाना प्रभारी रामकोला दुर्गेश कुमार सिंह व
थाना रामकोला पुलिस टीम, स्वाट एंव आबकारी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सपहा खास मदरसा स्कूल से अवैध 120 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिट, 116 नकली क्यू.आर.कोड, 419 नकली ढक्कन, 83 रैपर युक्त खाली शीशी, व एक अदद बोलेरो वाहन UP 53 AA 0823 बरामद कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 262/21 धारा 60,72,62 आबकारी अधिनियम व 419,420,467,468,471,272 भा0द0सं0, 103/104 ट्रेडमार्क एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। बरामद करने वाली टीम-SHO दुर्गेश कुमार सिंह थाना रामकोला जनपद कुशीनगर,आबकारी निरीक्षक सरिता सिंह – क्षेत्र 6, आबकारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह – क्षेत्र 5,आबकारी निरीक्षक सत्येन्द्र प्रताप – क्षेत्र 2 कुशीनगर, आबकारी निरीक्षक निर्झरिणी पाण्डेय– क्षेत्र 1 कुशीनगर, प्र0आ0सि0 शैलेश कुमार उपाध्याय- आबकारी विभाग,आ0सि0 बृजेश सिंह- आबकारी विभाग,हे0का0 अजय कुमार सिंह,का0 ज्ञान प्रकाश सूर्यवंशी,का0 धर्मेन्द्र यादव,का0 संतोष यादव,का0 रणजीत यादव स्वाट,का0 अभिषेक यादव स्वाट,का0 संदीप भास्कर स्वाट टीम।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।