कैलाश सिंह विकास वाराणसी
विधानसभा के सदन में बाबा साहब की फ़ोटो नही रहना संविधान का अपमान-कैलाश नाथ सोनकर
वाराणसी। विधानसभा सदन लखनऊ के अंदर बाबा डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी की ऑयल प्रिंट चित्र लगाने को लेकर *सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष/पूर्व* *मंत्री मा0 ओमप्रकाश राजभर जी,* विधायक मा0 कैलाश नाथ सोनकर, विधायक मा0 रामानंद बौद्ध, विधायक मा0 त्रिवेणी राम जी के साथ *माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री हृदय नारायण दीक्षित जी* को ज्ञापन दिया ओमप्रकाश राजभर पूर्व में सदन में यह मांग उठाई थी , पूर्व में सभी 403 सदस्यों के सामने भाजपा सरकार द्वारा आश्वासन दिया गया था कि बाबा साहब डॉ०अम्बेडकर जी की सदन के अंदर ऑयल प्रिंट फ़ोटो लगेगा
लेकिन अभी तक नही लगा, *ओमप्रकाश राजभर* ने कहा कि जिस संविधान से लोकसभा या विधानसभा चलता है उनका फ़ोटो नही लगाना यह संविधान विरोधी सरकार लगता है, जबकि लोकसभा में लगा है, देश के सभी विधानसभा में लगा है, तो उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार क्यो नही लगवा रही है।
विधायक कैलाश सोनकर ने कहा कि 2022 में भाजपा सरकार की विदाई कर भागीदारी संकल्प मोर्चा की सरकार बनने पर पहली दिन सदन में लगेगा फ़ोटो,
खबर प्रदेश उपाध्यक्ष शशिप्रताप सिंह के हवाले से मिली मीडिया से बात चीत में शशिप्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा वोट की पूजा करती है संविधान की नही, जबकि वोट का भी अधिकार संविधान से मिला है। बाबा साहब की मूर्ति और फ़ोटो सभी राजनैतिक गैर राजनीतिक कार्यलयों में भी लगना अनिवार्य होना चाहिये।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।