लखनऊ ब्यूरो
सुभासपा प्रदेश मीडिया प्रभारी धर्म प्रकाश चौधरी के प्रयास से मिला बीमार को आर्थिक मदद
बस्ती| सरकार की तरफ से चलने वाली तमाम योजनाओं तक गरीबों की पहुंच न होने से कभी कभी उन्हें जान से भी हाथ धोनी पड़ जाती है किंतु सार्धक सहयोग मिलने से जान भी बच जाती है। इसका उदाहरण बना बस्ती जनपद के सुरेंद्र प्रताप वर्मा का जिनका लखनऊ में पैसे के अभाव से चिकित्सा बाधित हो रही थी किंतु सुभासपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी धर्म प्रकाश चौधरी के सहयोग से सरकार द्वारा 200000 ( दो लाख ) की आर्थिक मदद दिलवाई गई।
दरअसल बस्ती जनपद के भानपुर तहसील स्थित परसा खुर्द बुजुर्ग निवासी सुरेंद्र प्रताप वर्मा का डाक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान गोमतीनगर लखनऊ में न्यूरो का इलाज चल रहा है।परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने और अस्पताल द्वारा दवा में लगभग दो लाख खर्च होने की बात कहने पर परिवार काफी चिंतित और लाचार हो चुका था।इसी दौरान किसी माध्यम से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी धर्म प्रकाश चौधरी की मुलाकात पीड़ित परिवार से हुई और उनके सहयोग से सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर द्वारा उक्त संबंध में सरकार को पत्र लिखा गया और आखिरकार पीड़ित परिवार को मदद मिल गई। इस सहयोग से परिवार ओमप्रकाश राजभर और सरकार का आभारी हैं। और ऐसे नेता जो शोषित वंचित गरीब मजदूर निरंतर आवाज उठाते हैं सड़क से लेकर सदन तक हर गरीब का आवाज सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर जी को तहकीकात न्यूज़ की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।