कैलाश सिंह विकास वाराणसी
237 साल पुरानी विश्व प्रसिद्ध रामनगर रामलीला का मंचन इस वर्ष भी स्थगित
वाराणसी। काशी राजघराने से संचालित होने वाला २३७ वर्ष पुरानी विश्व प्रसिद्ध रामनगर रामलीला कोविड के कारण इस वर्ष भी स्थगित रखने की सूचना दुर्ग प्रशासन ने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर सूचित किया है। ज्ञातव्य हो कि विगत वर्ष भी कोविड के कारण विश्व प्रसिद्ध रामनगर रामलीला का मंचन स्थगित कर दिया गया था।
रामनगर विश्व प्रसिद्ध रामलीला में लाउडस्पीकर व विद्युत प्रकाश को उपयोग नहीं होता है । संवाद के समय लीला प्रेमी शांत भाव से संवाद श्रवण करते हैं।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।