कैलाश सिंह विकास वाराणसी
जलजमाव सफाई का न होना यह साबित करता है कि नगर निगम अपने काम में असफल - शशि प्रताप सिंह
वाराणसी। डेंगू के प्रकोप से सारे वाराणसी के हॉस्पिटल फूल फिर भी नगर निगम सफाई पर कोई ध्यान नही है। उत्तरी विधानसभा के वार्ड 10 तराना के विवेकपुरम फेज B सड़क के दोनों तरफ जलजमाव सफाई का न होना यह साबित करता है नगर निगम अपने काम में असफल है नगर निगम से मांग करता हूं कि कॉलोनी में सफाई और पानी निकालने की व्यवस्था की जाय साथ में मच्छर मारने की फागिंग कराई जाए क्योंकि जिस तरह से डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है अगर सफाई नहीं होती है तो डेंगू के बीमारी से कई जाने जा सकती हैं जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम की होगी।
सुभासपा प्रदेश उपाध्यक्ष शशी प्रताप सिंह ने एक बैठक कर चेतावनी दिया कि विवेकपुरम फेज बी भरलाई शिवपुर कॉलोनी के जलजमाव का निस्तारण अगर नहीं किया गया तो नगर निगम को घेरा जाएगा देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को ट्विटर के माध्यम से संदेश दे चुका हूं
आज बैठक में महत्वपूर्ण रूप से उपस्थित हुए मिथिलेश पटेल युवा नेता जागेश्वर राजभर महानगर प्रभारी दशरथ राजभर मंडल महासचिव संतोष प्रजापति मंडल सदस्य विनोद प्रजापति मंडल कार्यकारिणी सदस्य सोनू लाल सदस्य आदि लोगों ने इसकी निंदा की और नगर निगम द्वारा सफाई ना कराए जाने पर रोष व्यक्त किया
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।