कैलाश सिंह विकास वाराणसी
विश्व पर्यटन दिवस की पूर्व संध्या पर पर्यटक पुलिस का सम्मान किया गया
वाराणसी की प्रतिष्ठित संस्था स्वागतम् काशी फाउंडेशन की ओर से रविवार को विश्व पर्यटन दिवस की पूर्व संध्या पर पर्यटक पुलिस का सम्मान किया। यह सम्मान वाराणसी रेलवे स्टेशन स्थित पर्यटक पुलिस बूथ पर किया गया। सम्मानित जनों में निरीक्षक पर्यटक पुलिस अरुण कुमार सिंह, आरक्षी हरिशंकर तिवारी और आरक्षी प्रमोद कुमार दुबे शामिल थे। संस्था के फाउंडर अभिषेक शर्मा ने बताया कि काशी में दुनियाभर से पर्यटक आते हैं। पर्यटक पुलिस काशी आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा और सेवा के लिए सदैव तत्पर रहती हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभिषेक शर्मा, कन्हैयालाल सेठ और आयुष कसेरा मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।