राकेश सिंह गोंडा
विश्व फ़ार्मासिस्ट दिवस पर अखिल भारतीय फ़ार्मासिस्ट एसोसिएशन ने मरीजों में वितरित किये फल
बभनजोत गोंडा: आज 25 सितंबर विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन बभनजोत के तत्वाधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनजोत में पहुंचकर डॉक्टर संग्राम सिंह व फार्मासिस्ट संजय सोनी को माला पहनाकर उनका अभिवादन किया एवं स्वास्थ्य के प्रति लोगों को सचेत रहने की जानकारी दी गई।ब्लॉक अध्यक्ष अरविन्द कुमार कश्यप ने लोगों को बताया की स्वास्थ्य सेवाओं में फार्मासिस्ट का विशेष योगदान होता है जो मरीजों को दवाओं के बारे में सही जानकारी देते रहते है वहीं ब्लॉक प्रभारी बभनजोत शैलेन्द्र कौशल श्रीवास्तव ने मरीजों को जानकारी दिया की समय समय पर अपने स्वस्थ्य की देखभाल करते हुए कोई बीमारी होने पर बिना डॉक्टर के सलाह के कोई दवाएं न प्रयोग करें। अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों को फल वितरित किया और जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अभिषेक सोनी, बहरइची प्रजापति,ओम प्रकाश, प्रज्ज्वल गुप्ता,सुनील अग्रहरी,प्रदीप कुमार अब्दुल वाहिद,आशीष कुमार,प्रभात,उमेश,विजय मौर्य,सचिन,दिनेश,आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।