मयंक पांडे अमेठी
कई थाना प्रभारी का हुआ तबादला एवं गैर जनपद हुए हस्तांतरित
अमेठी। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह द्वारा कई उप निरीक्षक को हस्तांतरित किया गया इसमें मुसाफिरखाना से वरिष्ठ उपनिरीक्षक उमेश मिश्रा को थाना जायस प्रभारी निरीक्षक जायस राजेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक शिवरतन गंज धीरेंद्र सिंह प्रभारी निरीक्षक बाजार शुक्ल प्रेमचंद्र प्रभारी निरीक्षक पीपरपुर रतन सिंह को गैर जनपद हस्तांतरण किया गया है वही चौकी इंचार्ज वारिसगंज अखिलेश गुप्ता को थाना अध्यक्ष पीपरपुर पीआरओ पुलिस अधीक्षक निर्मल सिंह जी को थाना अध्यक्ष बाजार शुक्ल एवं वरिष्ठ उपनिरीक्षक जामों विवेक सिंह को थानाध्यक्ष शिवरतन गंज का चार्ज किया गया है
Lineup.ae is Social sports app building communities for all sports helping people connect, stay fit, network and play sports together.
ReplyDeleteVisit Us :- Football games near me