कृपा शंकर चौधरी
भाजपा नेता ने महुअरकोल बंधे का किया निरीक्षण
जहां भी रिसाव की सूचना मिलें तत्काल पिचिंग कर बंधे को किया जाय मजबूत:रविकांत तिवारी
गोरखपुर। भाजपा नेता रविकांत तिवारी ने रिसाव की सूचना पर महूअर कोल,सिहोड़वा सरकार, कुटिया महुरकोल का किया निरीक्षण चौरी चौरा विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता रविकांत तिवारी ने ब्रह्मपुर ब्लॉक के महुरकोल गांव में रिसाव की सूचना पर मौके पर पहुँचकर निरीक्षण किया और अधिकारियों से वार्ता कर तत्काल व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा और ग्रामीणों को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। और ग्रामीणों से बात कर उनको आश्वासन दिया कि लगातार प्रशासन भी मुस्तैदी से कार्य कर रहा है और हम लोग भी नजर बनाए हुए हैं और अधिकारियों से वार्ता कर उन्होंने तत्काल पिचिंग कर रिसाव वाले जगहों को मजबूत करने को कहा ।उक्त अवसर परग्राम प्रधान - मुहम्मद हंनान, विनय गुप्ता, अब्बास, इसराइल, नीलमणि नायक, अलमुद्दीन, विजय यादव, गोलू यादव, राहुल मिश्रा, विपुल यादव, राजेश पाठक, धनंजय दुबे,राहुल मौर्या, विनीत कुमार,श्यामसुंदर निषाद,मदन सिंह,विजय यादव, कृष्णा यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।