रिपोर्ट:- पुनीत मिश्रा फर्रूखाबाद
ऑटो को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित रोडवेज बस पेड़ से टकराई, उड़े परखच्चे, दो दर्जन लोग गंभीर घायल
फर्रुखाबाद। सवारियां लेकर दिल्ली जा रही रोडवेज की बस फर्रुखाबाद के थाना शमसाबाद के हजियापुर में टेंपो को बचाने के चक्कर मे पेड़ से टकरा गयी। जिससे बस के परखच्चे उड़ गये। बस में सवार लगभग चार दर्जन सबारियों में से दो दर्जन घायल हो गये। जिसमे गंभीर रूप से जख्मी लगभग 16 लोगों को लोहिया अस्पताल भर्ती किया गया। डीएम-एसपी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से घटना की जानकारी ली ।
फर्रुखाबाद से दिल्ली जा रही रोडवेज की बस शमशाबाद थाना क्षेत्र के हजियापुर तिराहे के निकट टेंपो को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्डे में जा गिरी। बस के खड्डे में गिरते ही पेड़ से टकराने के कारण रोडवेज के परखच्चे उड़ गए। घटना होते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सड़क से गुजर रहे लोगों ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची तथा 108 एंबुलेंस से घायलों को लोहिया अस्पताल भिजवाया गया
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम कायमगंज भी मौके पर पहुंच गए। एंबुलेंस से बड़ी संख्या में घायलों के आने की जानकारी होने पर सीएमओ डॉ० सतीश चंद्र ने अस्पताल के चिकित्सकों को अलर्ट कर दिया एक दर्जन डॉक्टरों की टीम ने घायलों का उपचार शुरू किया गंभीर रूप से घायल 4 यात्रियों को सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर लोहिया अस्पताल पहुंचे एसडीएम सदर अनिल कुमार ने यात्रियों से हाल-चाल लिए तथा चिकित्सकों को बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए
सूचना पर जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह तथा पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा भी लोहिया अस्पताल आ गए उन्होंने सीएमओ तथा उपचार करने वाली टीम के डॉक्टरों से बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए| डीएम ने घायलों से घटना के बारे में जानकारी की । डीएम नें बताया कि लगभग 16 यात्री घायल हुए है उन्हें उपचार देकर वार्ड में भर्ती किया गया। गंभीर रूप से घायल अजीत सहित 4 मरीजों को सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।
50 वर्षीय राजकुमार पुत्र बाबूराम निवासी नाल नगला रोशनाबाद,
19 वर्षीय अंजली पुत्री अनुपम श्रीवास्तव निवासी ,
40 वर्षीय अभिषेक पुत्र राजपाल सिंह निवासी किशनी कुसमरा मैनपुरी,
45 वर्षीय अजीत कुमार पुत्र मुन्ना लाल निवासी रम्मपुरा हरदोई,
40 वर्षीय उमादेवी पत्नी वीरपाल सिंह, निवासी सबलपुर राजेपुर,
26 वर्षीय पिंकी पत्नी गौरव सिंह निवासी सबलपुर,
32 वर्षीय नन्हे पुत्र बाबूराम,
20 वर्षीय पूर्णिमा पत्नी मुकेश सिंह निवासी सबलपुर,
2.5 वर्षीय शिवाय पुत्र मुकेश,
3.5 वर्षीय नन्हे पुत्र बाबू राम,
19 वर्षीय धर्मेन्द्र यादव पुत्र प्रसुन दयाल निवासी महमदगंज कमालगंज,
30 वर्षीय संजीब पुत्र वीरपाल निवासी कंचनपुर सबल आदि घायल हो गये
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।