उपेन्द्र कुमार पाण्डेय आजमगढ़
पत्रकारो ने शहर से जुड़ी तमाम समस्याओं को रेखांकित किया
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश शासन में प्रिंसिपल सेक्रेटरी समाज कल्याण और आजमगढ़ के नोडल अफसर के . रविंद्र नायक के साथ जर्नलिस्ट क्लब के अध्यक्ष एवं नेशनल कवरेज न्यूज के संपादक श्री आशुतोष द्विवेदी जी सहित तमाम न्यूज के पत्रकारो ने शहर से जुड़ी तमाम समस्याओं को रेखांकित किया।
पत्रकारों और शहर के
सिविल सोसायटी ने आला अधिकारी से संवाद का सेतु बनाया।
इस मौके को गौर से पढ़ रहे आजमगढ़ के मुख्य विकास अधिकारी आनंद शुक्ला और उप जिलाधिकारी बागीश शुक्ला समेत के रविंद्र नायक ने भी इस फीडबैक को उपयोगी बताया।
आश्वासन भी दिया कि इस शहर से जुड़ी तमाम समस्याएं प्रशासन के साथ शेयर की जाएंगी।
इस तरह" संवाद " हुआ और शायद यही "संवाद" बजरिया शासन के अग्रदूत के . रविंद्र नायक जी के हवाले से सरकार के कानों तक पहुंचेगा ।
इसी मंशा के साथ आयोजन में शिरकत करने वाले सभी पत्रकार मित्रों को और सिविल सोसाइटी के मित्रों का बहुत-बहुत आभार।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।