कैलाश सिंह विकास वाराणसी
आर्य महिला नागरमल मुरारका मॉडल स्कूल
की छात्राओं का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
वाराणसी। आर्य महिला नागरमल मुरारका मॉडल स्कूल की छात्राओं का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विद्यालय की सहायक प्रबन्धक श्रीमती पूजा दीक्षित ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने हेड गर्ल नूजरा खॉन, वाइस हेड गर्ल अरबिया खॉन, स्पोर्ट हेड गर्ल स्नेहा प्रजापति, कल्चरल हेड गर्ल सृष्टी शुक्ला, रानी लक्ष्मीबाई हाउस कैप्टन करूणा श्रीवास्तव, रानी अहिल्याबाई हाउस कैप्टन प्राची सिंह, रानी पद्मीनि बाइ हाउस कैप्टन वैश्नवी शुक्ला, डिसप्लीन हेड गर्ल शगुन मिश्रा, ऐसेम्बली हेड मिस्कात परवीन को शपथ ग्रहण कराया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि सभी छात्राओं को स्वालम्बी बनना होगा। इस अवसर पर विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्या अंजना दीक्षित, कोआर्डिनेटर शिल्पा गुजराती, वन्दना अग्रवाल, ममता सिंह, चित्रा मिश्रा, दिव्या श्रीवास्तव, प्रेरणा त्रिपाठी, आदि अध्यापक, अध्यापिकायें उपस्थित थी। इस अवसर पर कक्षा 9 से 12 तक की छात्रायें उपस्थित थी।
,
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।