रिपोर्ट-- पुनीत मिश्रा फर्रुखाबाद
दिनदहाड़े गोलियों से भून कर युवक की हत्या से सनसनी--- दहशत से बंद हो गया बाजार
फर्रुखाबाद। थाना मऊदरवाजा क्षेत्र में दिनदहाड़े गोलियों से भून कर युवक की हत्या किए जाने से इलाके में दहशत व्याप्त होकर भगदड़ मच गई। भयभीत दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दी टाउन हाल के निकट कर्बला मार्ग पर काशीराम कॉलोनी तिराहे पर शाम करीब 5 बजे सड़क पर जा रहे युवक के ऊपर धुआंधार फायरिंग की गई
कई गोली लगने से युवक बीच सड़क पर औंधे मुंह जा गिरा, जबरदस्त फायरिंग की घटना होते ही इलाके की दुकानें धड़ाधड़ बंद हो गई और थोड़ी देर में ही सन्नाटा व्याप्त हो गया। सूचना मिलने पर थाना मऊदरवाजा पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा सीओ सिटी नितेश सिंह भी घटनास्थल पहुंचे।
पुलिस को मौके पर 315 बोर के 7 खोखे मिले आशंका व्यक्त की गई कि मरने वाला युवक मोहल्ला रकाबगंज खुर्द निवासी शिवा गिहार है। मौके पर पहुंचे सभासद आदेश गुप्ता ने भी युवक को देखकर बताया कि यह शिवा गिहार है
सूत्रों के अनुसार मृतक युवक कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया है
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।