विनोद कुमार सोनबरसा गोरखपुर
सोनबरसा चौकीप्रभारी ने पशु लदा पिकअप सहित गौ तस्करों को किया गिरफ्तार
गोरखपुर सोनबरसा बाजार।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपीन कुमार टाडा के निर्देशन व चौरीचौरा प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार शुक्ला के नेतृत्व मे चौरीचौरा क्षेत्र के सोनबरसा बाजार मे हाईवे पर सोमवार की रात मे सोनबरसा चौकीप्रभारी मदनमोहन मिश्र मय हमराही उपनिरीक्षक रविसेन यादव का्स्टेबल जाँबाज सिपाही प्रदीप कुमार, विनीत कुमार सिंह,राहुल कुमार, दीपक ने क्षेत्र मे देखभाल व संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ के लिये गश्त कर रहे थे।तभी खास मुखवीर द्वारा सूचना मिली की गोरखपुर की तरफ से पशु तस्कर पिकअप पर पशु लेकर कसया की तरफ जाने वाले है।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोनबरसा बाजार हाईवे क्रासिंग पर कसया की तरफ जा रहा पशु लदा पिकअप दौड़ाकर तीन गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।पिकअप मे 7 राशि गोवंश बरामद किये गयें।पूछताछ के दौरान उसने अलाउद्दीन पुत्र असगर अली विहार गोपाल गंज के फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ निवासी,शफीउल्लाह पुत्र आमीर अली कुशीनगर के पटहेरवा थाना क्षेत्र के करमैनीडीह का निवासी,सुनील कुमार यादव पुत्र भरत यादव विहार के गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी को सफेद रंग के पिकअप नम्बर बीआर (28)जीए(4282)के साथ गिरफ्तार कर उक्त के खिलाफ धारा (307)आईपीसी ऐक्ट(11) पशु क्रुरता अधिनियम 3/5/8उत्तरप्रदेश गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।जिसमे गोरखपुर के पीपीगंज के बंजारी टोला निवासी कलीम अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। 7 राशि गोवंश मे एक गोवंश का मौत हो गया था। सोनबरसा चौकी की पुलिस पीएम के लिये भेज दिया है।
-
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।