लखनऊ ब्यूरो
लखनऊ। जनता की सेवा और परेशानियों पर तुरंत कार्रवाई करने वाले नाम से चर्चित उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर आयोजित जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनीं।
कोरोना गाइडलाइन के तहत मुख्यमंत्री से मिल अपनी शिकायतों को दर्ज कराने वाले लोगों को व्यवस्थित कर बैठाया गया और अपने से आकर मुख्यमंत्री द्वारा उनकी शिक़ायत सुन प्रार्थना पत्र लिया गया।
मुख्यमंत्री जी ने इस दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण में समय-सीमा का विशेष ध्यान रखा जाए।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।