कृपा शंकर चौधरी
नहीं रहे अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला, गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन ने जताया दुःख
गोरखपुर। मात्र 40 वर्ष उम्र में उभरते टी वी कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला के असमय मृत्यु पर कलाकारों सहित उनके प्रशंसक काफी दुखी हैं। सिद्धार्थ के मृत्यु के बाद सोशल मीडिया और साइट्स पर दुख वाले मैसेज भेजें जा रहें हैं।
मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है किन्तु आधिकारिक पुष्टि बाद में की जाएगी। बताया गया होने से पहले उन्होंने किसी दवा का सेवन किया था।
इस खबर के जानकारी के बाद गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन ने बहुत दुख जताया और कहा कि यह बहुत बड़ी क्षति है।
उन्होंने कहा कि इस खबर के बाद टी वी एवं फिल्म जगत के लोग आश्चर्यचकित हैं और लोगों को विश्वास नहीं है कि इस तरह की कोई घटना घटी है।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।