मंडुआडीह इंस्पेक्टर को अदालत द्वारा अवमानना नोटिस जारी
वाराणसी। एसीजेएम न्यायालय कोर्ट में 138 एन आई एक्ट के तहत सूरज शर्मा नामक अभियुक्त के खिलाफ परिवाद वादी मुकदमा दाखिल किया गया था जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा विगत कई बार वारंट जारी किया गया था लेकिन मंडुआडीह इंस्पेक्टर द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार न करने के बाद वादी के अधिवक्ता शशिकांत यादव व हरिकेश गुप्ता ने इंस्पेक्टर के खिलाफ नोटिस जारी करने हेतु कोर्ट में आवेदन किया गया जिसे कोर्ट ने गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए मंडुआडीह इंस्पेक्टर के खिलाफ अवमानना की नोटिस जारी कर कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।