डॉ.अनिल प्रताप सिंह बने जगतपुर महाविद्यालय के प्राचार्य
कैलाश सिंह विकास वाराणसी
रोहनिया- उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा चयनित एवं निदेशक उच्च शिक्षा द्वारा प्रदत शासन व्यवस्था के अनुपालन में जगतपुर महाविद्यालय में डॉक्टर अनिल प्रताप सिंह ने प्राचार्य का पदभार ग्रहण किया।जिसके दौरान महाविद्यालय के प्रबंधक राम सागर सिंह तथा पूर्व प्राचार्य डॉ.निलय कुमार सिंह के साथ साथ महाविद्यालय के अध्यापक व अध्यापिकाओ ने नवनियुक्त प्राचार्य डॉ.अनिल प्रताप सिंह को माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए बधाई दिया।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।