एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल का अवैद्य खनन व ओवर लोड वाहनों पर चलाया अभियान
अरून राजभर जौनपुर
S.D.M ने 11 वाहनो को किया सीज,
March 27, 2022
जौनपुर-एसडीएम सदर का अवैद्य खनन वाहनो पर चला हंटर,जिले गौराबादशाहपुर में खनन वाहनों की जांच करते हुए 11 वाहन पकड़कर सीज कराए गए जो बिना वैध परिपत्र के परिवहन कर रहे थे और ओवरलोडिंग के अंतर्गत उनके विरुद्ध कार्यवाही कर थाने में सीज कराया गया। इनके विरुद्ध नियम संगत धाराओं के अंदर चालान की कार्यवाही की जाएगी।
बता दें कि आज जिले के गौराबादशाहपुर बाईपास के पास एक अभियान चलाया गया,जिस पर एसडीएम सदर को अवैद्य खनन व ओवर लोड गाड़ियों की शिकायत मिल रही थी,जिस पर कार्यवाही करते हुए जिले के गौराबादशाहपुर बाई पास पर आज 11 वाहनो को सुसंगत धाराओं में चालान किया गया है।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।