मेडल आॅफ मेरिट अवार्ड से काशी की डॉ ० मीना कुमारी डी०टी०सी०गाइड को लखनऊ में किया गया सम्मानित
कैलाश सिंह विकास वाराणसी
काशी मे हर्ष व बधाई
वाराणसी।प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ द्वारा जवाहर भवन में डॉ० प्रभात कुमार प्रादेशिक मुख्यायुक्त भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश/ पूर्व अध्यक्ष लोक सेवा आयोग प्रयागराज उत्तर प्रदेश ने काशी की डॉ०मीना कुमारी(पूर्व प्रधानाचार्य गुरूनानक खालसा बालिका इण्टर कालेज वाराणसी) जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड वाराणसी को स्काउटिंग / गाइडिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य उपलब्धि के लिए मेडल आॅफ मेरिट अवार्ड से सम्मानित किया। डॉ० विनोद कुमार राय जिला मुख्यायुक्त/ जिला विद्यालय निरीक्षक वाराणसी, डॉ०जयप्रकाश पाण्डेय जिला आयुक्त स्काउट, डॉ० आनंद प्रभा सिंह जिला आयुक्त गाइड , डॉ ०उमेश कुमार सिंह जिला सचिव, डॉ०श्रीप्रकाश सिंह जिला मुख्यालय आयुक्त, डॉ० चंद्रमणि सिंह सहायक जिला आयुक्त स्काउट, डॉ० राजेश पाण्डेय सहायक जिला आयुक्त स्काउट, डॉ० रमाकांत मिश्र जिला कोषाध्यक्ष, डॉ० अंजू राय सहायक जिला आयुक्त गाइड, जाकिर हुसैन जिला प्रशिक्षण आयुक्त, श्रीमती रामेश्वरी वर्मा जिला संगठन आयुक्त गाइड श्री विष्णु विश्वकर्मा जिला संगठन आयुक्त स्काउट वाराणसी एवं जनपद वाराणसी के समस्त ट्रेनिंग काउंसलर स्काउटर/गाइडर ने बधाई दिया।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।