केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर कर्मचारियों ने सरकार के नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की और कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर गए
कैलाश सिंह विकास वाराणसी
वाराणसी। केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर कर्मचारियों ने सरकार के नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की और कार्य बहिष्कार किया है। सरकार के द्वारा बनाए गए तमाम नियमों को उनके द्वारा थोपना बताया गया।
हड़ताल पर बैठे रीजनल सेक्रेटरी राम रतन पांडेय ने कहा कि हमारी मुख्य मांग पुरानी पेंशन की बहाली है। सरकार में बैठे लोग खुद पेंशन ले रहे हैं और वही ये निर्णय ले रहे हैं कि जो कर्मचारी 60 साल की उम्र तक काम करेगा उसे पेंशन नहीं दी जाएगी। ये न्यू पेंशन स्कीम की जगह नो पेंशन स्कीम हो गई है। इसलिए पुरानी पेंशन स्कीम को लागू किया जा हमारी मुख्य मांग पुरानी पेंशन की बहाली है। सरकार म स्कीम हो गई है। इसलिए पुरानी पेंशन स्कीम को लागू किया जाए।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।