बस्ती में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
आज बस्ती आम आदमी पार्टी शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर आप संयोजक एवं मुख्यमंत्री दिल्ली अरविंद केजरीवाल के निवास पर 30 मार्च को भाजपा के गुंडों द्वारा हमले के विरोध में आम आदमी पार्टी बस्ती जिला इकाई के जिलाध्यक्ष रामयज्ञ निषाद के नेतृत्व में आप पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने शास्त्री चौक जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए
इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा भाजपा पंजाब में बुरी तरह हार से बौखलाई हुई है
दिल्ली में एक चुनी हुई सरकार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री के निवास पर बार-बार हमला करवाना यह लोकतंत्र की हत्या है
आपको बता दें आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा डर रही है। इस लिए आम आदमी पार्टी को रोकने के लिए षड्यंत्र रच रही है। पार्टी मांग करती है इसकी निष्पक्ष संस्था से जांच करवाकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए
इस मौके पर मौजूद रहें पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।